India VS England 5th Test: Kapil Dev defends Virat Kohli after series lost | वनइंडिया हिंदी

2018-09-04 620

Kapil Dev defends Virat Kohli after series lost. Kapil Dev feels Over-dependency on Virat Kohli under trying circumstances is what has contributed to India's series defeat in England.
#IndiaVSEngland #KapilDev #ViratKohli

साउथम्प्टन में भारतीय टीम 60 रन से जीती हुई बाजी हार गई, जिससे इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की विजयी बढ़त बना ली. इंग्लैंड के 245 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 184 रन ही बना सकी. कपिल देव ने कहा- 'क्रिकेट एक टीम गेम है, किसी एक या दो खिलाड़ी पर निर्भर नहीं करता है. विराट कोहली ने इस टेस्ट सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं, लेकिन इसके बावजूद अकेला विराट ही मैच जिताने के लिए पर्याप्त नहीं.'